17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

304 छात्रों के लिए दो कमरे

मदनपुर :प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर उतर दिशा में स्थित राणा रामेश्वर उच्च विद्यालय घटराइन बनिया में हिंदी के शिक्षक नहीं रहने के कारण नवम व दशम के छात्रों को हिंदी की पढ़ाई नहीं हो पाती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमानुसार यदि कोई छात्र हिंदी विषय में फेल हो जाये […]

मदनपुर :प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर उतर दिशा में स्थित राणा रामेश्वर उच्च विद्यालय घटराइन बनिया में हिंदी के शिक्षक नहीं रहने के कारण नवम व दशम के छात्रों को हिंदी की पढ़ाई नहीं हो पाती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमानुसार यदि कोई छात्र हिंदी विषय में फेल हो जाये और अन्य सभी विषयों में सौ फीसदी अंक प्राप्त कर ले तो वह मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो जायेगा. सवाल है कि हाइस्कूल में हिंदी का शिक्षक नहीं हो तो, पढ़ाई नहीं हो, तो बच्चे कैसे पास करेंगे. इस विद्यालय में नवम में 135 एवं दशम में 169 छात्रों का नामांकन है. वहीं शिक्षकों की संख्या 12 है. दो कमरों में 304 छात्रों की पढ़ाई होती है. विद्यालय में कंप्यूटर, संगीत शिक्षक, क्लर्क व प्रयोगशाला कक्ष नहीं होने के कारण बच्चों का लाभ इसका नहीं मिल पाता है. औसतन हर रोज विद्यालय में करीब 200 बच्चे उपस्थित होते हैं. विद्यालय का भवन खंडहरनुमा बन चुका है. चहारदीवारी नहीं होने के कारण विद्यालय के मैदान को ग्रामीणों द्वारा पशु चरागाह के रूप में प्रयोग किया जाता है.
प्राचार्य मो अख्तर हुसैन ने कहा कि भवन नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पाती है. भवन के लिये विभाग को कई बार पत्र भी लिखा गया है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई. शिक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय में आधारभूत संरचना का अभाव है, जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. चहारदीवारी के अभाव के कारण विद्यालय चरागाह बना हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी : डीइओ यदुवंश राम ने बताया कि भवन बनाने के लिये विभाग के पास अलग से कोई फंड नहीं है. शिक्षक की समस्या नियोजन होने पर दूर कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें