Advertisement
तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है राजीव गांधी भवन
रामपुर : प्रखंड के कुड़ारी गांव में 10 लाख रुपये की लागत से मनरेगा के तहत बन रहा राजीव गांधी भवन तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण ही भवन आज बन कर तैयार नहीं हुआ. निर्माण की आधारशीला वर्ष 2013-14 में रखी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि जब इस भवन […]
रामपुर : प्रखंड के कुड़ारी गांव में 10 लाख रुपये की लागत से मनरेगा के तहत बन रहा राजीव गांधी भवन तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण ही भवन आज बन कर तैयार नहीं हुआ. निर्माण की आधारशीला वर्ष 2013-14 में रखी गयी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि जब इस भवन का निर्माण हो रहा था, तो लोगों में आस जगी थी कि प्रखंड व अंचल से संबंधित काम के लिए कुड़ारी पंचायत के लोगों को 16 किमी की दूरी पर स्थित प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन, तीन वर्ष बीत जाने के बाद कुछ होता नहीं देख आशा निराशा में बदलती जा रही है. अभी उक्त भवन का प्लास्टर, दरवाजा व पेंट का काम अधूरा है. पीओ नुरुल होदा से इस संबंध में पूछने पर बताया कि राशि के अभाव में उक्त भवन का काम अधूरा पड़ा है. राशि आने पर काम को पूरा करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement