14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं की भरमार

अतिक्रमण के कारण पैदल चलने में हो रही परेशानी कोचस : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में समस्याओं की भरमार है़ जहां नाली-गली, पेयजल, सामुदायिक शौचालय जैसी समस्यायों के लिए लोगों को इंतजार है़ इस इलाके में ही एनएच गेस्ट हाउस है, जो अब पीडब्ल्यूडी के पास चला गया है. इसी क्षेत्र में एक […]

अतिक्रमण के कारण पैदल चलने में हो रही परेशानी
कोचस : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में समस्याओं की भरमार है़ जहां नाली-गली, पेयजल, सामुदायिक शौचालय जैसी समस्यायों के लिए लोगों को इंतजार है़ इस इलाके में ही एनएच गेस्ट हाउस है, जो अब पीडब्ल्यूडी के पास चला गया है. इसी क्षेत्र में एक इंटर काॅलेज भी हैं.
मुख्य चौराहे के नजदीक में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी है़ मुख्य चौराहे को ही ठेला व टैक्सी वाहनों व निजी वाहन चालकों द्वारा खाली पड़ी जमीनों को अतिक्रमित कर लिया गया हैं. इससे पैदल राहगीरों को सड़क पर चलने में परेशानी होती हैं. वहीं भीड़-भाड़ की वजह से तेज वाहनों के ठोकर लगने का अंदेशा बना रहता है. गेस्ट हाउस के बगल से एक राजबाहा निकलता है जिसे नगरवासियों ने अतिक्रमित कर लिया है. बरसात के दिनों में इस क्षेत्र के नालियों का पानी अन्यत्र न जाकर मुहल्ले में ही तबाही मचाता है. गंदे पानी के बीच रखा गया डस्टबीन बेकार पड़ा है. लोगों के घरों से निकले कचड़े डस्टबीन में न डाल कर बाहर फेंका गया हैं. सार्वजनिक जगहों पर न स्टैंड पोस्ट है और न हैंडपंप. लोग पेयजल के लिए भटकते है. नप द्वारा बनवाये गये शौचालय व मूत्रालय भी गंदगियों से भरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें