11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

कोलकाता. कुछ दिनों तक चुप रहने के बाद एक बार फिर राज्य सरकार ने आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस बार आइजी व डीआइजी रैंक के 12 आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. इनमें काफी दिनों से कंपल्सरी वेटिंग लिस्ट की मार झेल रहे स्पेशल आइजी रैंक के हरि किशोर कुसुमकार भी हैं, […]

कोलकाता. कुछ दिनों तक चुप रहने के बाद एक बार फिर राज्य सरकार ने आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस बार आइजी व डीआइजी रैंक के 12 आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

इनमें काफी दिनों से कंपल्सरी वेटिंग लिस्ट की मार झेल रहे स्पेशल आइजी रैंक के हरि किशोर कुसुमकार भी हैं, जिन्हें काफी इंतजार के बाद कोलकाता पुलिस में स्थानांतरण मिल गया है. जिन आइपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं.

नाम कहां थे कहां गये

1. मनोज कुमार वर्मा स्पेशल आइजी व डीआइजी, ट्रैफिक, पश्चिम बंगाल आइजीपी ट्रैफिक कोलकाता

2. त्रिपुरारी अथर्व स्पेशल आइजी व डीआइजी, एपी, बैरकपुर आइजीपी एपी कोलकाता

3. आनंद कुमार स्पेशल आइजी व डीआइजी (मुख्यालय), पश्चिम बंगाल आइजीपी, मुख्यालय, पश्चिम बंगाल

4. डाॅ अनिर्वान राय स्पेशल आइजी व डीआइजी, एससीआरबी, पश्चिम बंगाल आइजीपी, एससीआरबी, पश्चिम बंगाल

5. अशोक कुमार प्रसाद स्पेशल आइजी व डीआइजी, आइपीएस सेल, पश्चिम बंगाल आइजीपी, पर्सनल, पश्चिम बंगाल

6. लक्ष्मी नारायण मीणा सीपी, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सीपी, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस स्पेशल आइजीपी रैंक कमिश्नरेट आइजीपी रैंक

7. सुभाशीष चटर्जी स्पेशल आइजी व डीआइजी व सलाहकार (सुरक्षा), एचआरबीसी आइजीपी, प्रशिक्षण

8. महबूब रहमान स्पेशल एडिश्नल सीपी व ज्वायंट सीपी (ए), कोलकाता आइजीपी, एपी, उत्तर बंगाल

9. शिव शंकर दत्ता आइजीपी, एससीआरबी, पश्चिम बंगाल आइजीपी, टेलिकम्यूनिकेशन, बंगाल

10. हरि के कुसुमाकर आेसीबी, स्पेशल आइजीपी रैंक एडिश्नल कमिश्नर-4, कोलकाता

11. डेविड लेपचा एडिश्नल एसपी, दक्षिण दिनाजपुर एसएस, सीआइडी (स्पेशल क्राइम), मालदा

12. सौम्या राय डिप्टी सीआे, डीआइजी एपी सेल, बैरकपुर एडिश्नल एसपी, दक्षिण दिनाजपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें