फतुहा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में बुधवार की सुबह प्रेमिका अचानक प्रेमी के घर पहुंच गयी, जिसे देख प्रेमी के परिजन हंगामा करने लगे. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी युवक को दो वर्ष पूर्व आये मिस काॅल से मुजफ्फरपुर के शेखपुरा अखाड़ा निवासी युवती से प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे से कई बार मिले.
इसी बीच लड़की के परिजनों को इन दोनों की हरकत की जानकारी हुई, तो लड़की की शादी सुपौल में कर दी, लेकिन शादी के बाद भी युवती का अपने प्रेमी से बातचीत का सिलसिला जारी रहा.
इसकी जानकारी युवती के पति को जब हुई, तो उसने उसे मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद युवती भाग कर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी. युवती के घर में घुसते ही प्रेमी की मां और परिवार के अन्य सदस्य हंगामा करने लगीं.
इसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने थाने पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी, सूचना िमलने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने के प्रेमी माता-पिता को समझा-बुझा कर घर भेज दिया.