पटना सिटी : आउटडोर व इंडोर में कितने मरीज आते हैं. मरीजों को क्या-क्या सुविधा मिल रही है. पिछले निरीक्षण में फैक्लेटी मेंबर व लेजर मशीन नहीं होने का मामला उठाया गया था. यह सवाल बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चर्म रोग विभाग में निरीक्षण के लिए पहुंचे मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के सदस्य व कर्नाटक के पांडया मेडिकल कॉलेज के प्रो डॉ हरीश एमआर ने उठाया.
विभागाध्यक्ष डॉ शिवजी मिश्र ने फैक्लेटी मेंबर के मामले में कहा कि उसकी कमी को दूर कर दिया गया है. नन लेजर मशीन से कार्य चल रहा है. सदस्य ने उपलब्ध मशीनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर आनेवाले मरीजों की संख्या, रेडियोलॉजी विभाग में हर दिन होने वाले एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को भी प्राप्त किया. निरीक्षण के बाद सदस्य ने कार्यरत चिकित्सकों के प्रमाणपत्रों की भी जांच की.
निरीक्षण के क्रम में सदस्य के साथ अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह व विभागाध्यक्ष शिवजी मिश्र थे. विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग में पीजी की मान्यता के लिए सदस्य निरीक्षण को पहुंचे थे. विभाग में दो सीटों पर पीजी की पढ़ाई होती है. दो बैच पास आउट हो चुका है, तीसरे बैच की परीक्षा हो गयी है.