10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल और आज के बीच कितना बदला परिदृश्य?

यही लोग हैं, कल तक कहते थे कि सरकार कुछ करती क्यों नहीं? हम पाक से बातचीत ही क्यों करते रहते हैं? पाकिस्तान को सरकार मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देती? यह सब देख-सुन कर लगा था कि कुछ तो बदलाव आयेगा चुनाव के बाद़ कल से आज हो गया, चुनाव हुआ सरकार बदल गयी, नवाज […]

यही लोग हैं, कल तक कहते थे कि सरकार कुछ करती क्यों नहीं? हम पाक से बातचीत ही क्यों करते रहते हैं? पाकिस्तान को सरकार मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देती? यह सब देख-सुन कर लगा था कि कुछ तो बदलाव आयेगा चुनाव के बाद़ कल से आज हो गया, चुनाव हुआ सरकार बदल गयी, नवाज शरीफ को न्योता मिला, वह भारत आये, खूब खिदमत हुई और वह चले गये़ मोदी जी बिना बताये पाकिस्तान पहुंच गये़
हमें लगा कि शायद ये शहीद हेमराज का सिर लेने गये हों, पर वहां तो नवाज को सरप्राइज देने गये थे़ साड़ियों-शॉलों और आमों का आदान-प्रदान चलता रहा. इधर देश के सैनिक शहीद होते रहे.
हम कार्रवाई का इंतजार करते रहे. गृह मंत्री कहते हैं कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. पता नहीं यह बात वो किसे बताना चाह रहे हैं! मोदी जी कहते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. मगर अब जनता जानना चाहती है कि कब तब यूं भाषण से ही काम चलाते रहेंगे?
मो महमूद, ई-मेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें