हड़कंप . डंडखोरा में बाढ़ राहत सूची में फर्जीवाड़ा पर डीएम ने लिया संज्ञान
Advertisement
एसडीओ को दिया जांच का निर्देश
हड़कंप . डंडखोरा में बाढ़ राहत सूची में फर्जीवाड़ा पर डीएम ने लिया संज्ञान कटिहार : डीएम ललन जी ने डंडखोरा प्रखंड में बाढ़ राहत सूची में हुई अनियमितता व फर्जीवाड़ा की जांच एसडीओ को सौंपी है. डीएम ने बुधवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में पारदर्शिता के साथ बाढ़ राहत की राशि आरटीजीएस […]
कटिहार : डीएम ललन जी ने डंडखोरा प्रखंड में बाढ़ राहत सूची में हुई अनियमितता व फर्जीवाड़ा की जांच एसडीओ को सौंपी है. डीएम ने बुधवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में पारदर्शिता के साथ बाढ़ राहत की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रभावित लोगों के खातों में भेजी जा रही है. डंडखोरा प्रखंड में बाढ़ राहत सूची में अनियमितता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार को जांच करने का आदेश दे दिया गया है. जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ बाढ़पीड़ितों को पहले राहत सामग्री उपलब्ध करायी.
अब सर्वेक्षण के बाद जीआर राशि लाभुकों के खाते में भेजी जा रही है. डंडखोरा प्रखंड में बाढ़ राहत सूची में फर्जीवाड़ा सामने आया है. प्रखंड के लोगों ने भी फर्जीवाड़ा की जांच कराने की मांग की है. बुधवार को प्रभात खबर ने सीओ डंडखोरा के हस्ताक्षर से जारी सूची के आधार पर इस बाबत प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की गयी थी.
बाढ़ समाप्त होने के बाद अब पीड़ितों राहत पहुंचाने की कवायद
फिर बढ़ रहा महानंदा का जल स्तर
बलिया बेलौन. महानंदा नदी के जल स्तर में एकबार फिर तेजी से बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है. नदी के जल स्तर में इसी तरह की वृद्धि जारी रही, तो नदी किनारे के गांव में महानंदा का पानी फैल जायेगा. महानंदा नदी की धारा सिकोरना पंचायत होकर बहने से नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही सिकोरना में महानंदा का पानी फैल जाता है. पंचायत के सिंघरा टोली, खुशहालपुर, बैल ठिकरी, कल्याणपुरी आदि गांव टापू में बदल जाते हैं. महानंदा में जल स्तर के बढ़ने से यहां क्षेत्र में पानी फैल जाने से पूरा क्षेत्र टापू में बदल गया है.नदी का जलस्तर बढ़ने से लोग भयभीत है. लोगों ने एसडीओ से बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत नाव, प्लास्टिक आदि की व्यवस्था किये जाने की मांग की है.
बाढ़पीड़ितों की सूची जल्द सौंपें : एसडीओ
कहा, बाढ़ राहत सूची में अपात्र लोगों को शामिल किया, तो दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई, एक भी पीड़ित का नाम छुटना नहीं चाहिए
उपस्थित एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ व सीओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement