बांका : सदर थाना क्षेत्र के जोगडीहा के समीप लगे बैरियर के पास मंगलवार की रात ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक बौंसी से सवारी को छोड़कर अपने गांव लपटोलिया आ रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने जोगडीहा के समीप ऑटो में सामने से टक्कर मार दी.
जिसमें ऑटो चालक मो जियाउल व ऑटो मालिक मो बमबम जख्मी हो गया. दोनों जख्मी को स्थानीय बेरियर कर्मी के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर ऑटो चालक कि स्थिति अत्यधिक खराब होने की वजह से प्राथमिक उपचार कर उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन भागलपुर पहुंचने के कुछ देर बाद ही चालक की मौत हो गयी. मृत चालक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है.