17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड एक से 18 तक नयी सफाई एजेंसी

नगर निगम. स्थायी समिति की बैठक में फैसला विधायक की योजना को लेकर डिप्टी मेयर नेे उठाये सवाल डिप्टी मेयर के देर से आने पर आधा घंटा बाद शुरू हुई बैठक भागलपुुर : नगर निगम कार्यालय में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में एक से 18 वार्ड की सफाई व्यवस्था पर मेयर दीपक […]

नगर निगम. स्थायी समिति की बैठक में फैसला

विधायक की योजना को लेकर डिप्टी मेयर नेे उठाये सवाल
डिप्टी मेयर के देर से आने पर आधा घंटा बाद शुरू हुई बैठक
भागलपुुर : नगर निगम कार्यालय में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में एक से 18 वार्ड की सफाई व्यवस्था पर मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त और स्थायी समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूजा के बाद नवंबर में एक से 18 वार्ड के सफाई व्यवस्था को देख रही पंच फाउंडेशन एजेंसी के करार को खत्म कर उसकी जगह नयी आउटसोर्सिंग कंपनी को बहाल किया जायेगा.
बैठक में गौशाला और घंटाघर और इशाकचक बोरिंग और जल मीनार को शुरू नहीं होने को लेकर डिप्टी मेयर ने सवाल किये. इस पर नगर आयुक्त ने जलकल अधीक्षक को जल पर्षद से एनओसी नहीं लेने का कारण पूछा. बैठक में मेयर और नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव को यह जिम्मेवारी सौंपी कि तीनों जगहों के जल मीनार की स्थिति का पता लगा कर उसे चालू किया जाये.
बैठक में हर वार्ड में 10-10 स्टील वाला स्मार्ट डस्टबीन लगाने का भी निर्णय हुआ और कहा गया कि डस्टबीन के नीचे पक्की करण कर दिया जाये, ताकि कूड़ा डस्टबीन में ही गिरे. बैठक में नाथनगर सीटीएस रोड में बनने वाले वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर होने वाले कुछ गतिरोध को दूर करने के लिए नगर आयुक्त ने मेयर की अगुवाई में पार्षद की एक टीम बनाने को कहा. टीम में मेयर के अलावा पार्षद मो नसीमउद्दीन, गुड्डी देवी, संतोष कुमार को रखा गया. बैठक में पैन इंडिया के कार्य और साफ पानी की आपूर्ति नहीं करने के लेकर भी चर्चा की गयी. एजेंसी के द्वारा रश्मि मेटेलिक के पौने दो किलो मीटर लगाये पाइप को अभी तक नहीं उखाड़े जाने पर भी चर्चा की गयी.
विधायक की याेजना के लिए फंड पार्षदों के लिए नहीं : बैठक में जब विधायक अजीत शर्मा के विभिन्न वार्ड में योजना को रखा गया और उसके स्वीकृति पर बात हुई तो डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि जब विधायक की योजना के बारे में चर्चा हुई तो फंड कहां से आया, जबकि पार्षदों की योजना के लिए फंड नहीं है.
पार्षद वार्ड के सदस्य होते हैं. पहले उनकी योजना की अनुशंसा हो. डिप्टी मेयर की बात पर पार्षद नसीमउद्दीन ने कहा कि मेयर साहब आप इस बारे में बात कीजिए कि विधायक के पास सड़क नाला के लिए जो फंड आते हैं उसे निगम में अपनी योजना के कार्य के लिए आवंटित करा दें. इससे पार्षद की योजना भी सही तरीके से हो जायेगी और विधायक की योजना का भी काम हो जायेगा.
विधायक की नहीं, जनता की योजना को भेजा : अजीत
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के सवाल पर कहा कि जो सड़क-नाला की योजना मैंने निगम को दी है, वह योजना मेरी नहीं, जनता की योजना है. उनके आवेदन को संलग्न कर मैंने योजना चिट्ठी भेजी है. मुख्य मंत्री के सात निश्चय में जो सड़क नाला की योजना है उसे निगम अपने राशि से नहीं बना रहा है.
राशि सरकार की है और सरकार में हम विधायक हैं. उन्होंने डिप्टी मेयर और पार्षद से कहा कि उन्हें अपने वार्ड की चिंता करनी चाहिए. इस तरह के सवाल और जनता से जुड़े कार्य पर सवाल उठाने का जवाब उन्हें निगम चुनाव में जनता देगी. उन्हें अगर जानना है तो जाकर योजना पदाधिकारी से जाकर पूछें.
स्थायी समिति की बैठक में उपस्थित मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व पार्षद.
बोतलबंद पानी कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा
स्थायी समिति की बैठक में शहर में चल रहे बोतलबंद पानी कारोबारियों पर नकेल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें नगर आयुक्त ने कहा कि पैन इंडिया में कार्यरत जलकल शाखा के पांच कर्मचारियों को शहर में चल रहे पानी के कारोबारियों की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. अभी इन कारोबारियों द्वारा कोई कर नहीं लिया जा रहा है. बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी सड़क या लेन का किसी महापुरुष के नाम पर करने के लिए वार्ड में लोगों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में जो निर्णय होगा उसे निगम की बैठक में प्रस्ताव पारित कर नाम तय होने पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पार्षद संतोष कुमार, उषा देवी, काकुली बनर्जी, संजय कुमार सिन्हा, मो नसीमउद्दीन, मो अबरार हुसैन आदि भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें