सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत स्थित शाहपुर गांव में दोहरे हत्याकांड की घटना का खुलासा होने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. नहर किनारे स्थित इस गांव में घटना के चौथे दिन भी किसी अजनवी को देख कर ग्रामीण अपने घर का दरवाजा बंद कर लेते हैं. गांव से बाहर भी कोई ग्रामीण किसी अजनवी से बात करने के लिये तैयार नहीं है. खासकर मृतक युवतियों के संबंध में कोई ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
वहीं मृतका प्रियंता कुमारी ने की मां मीरा देवी द्वारा नामजद बनाये गये सभी अभियुक्त गांव से फरार बताये जाते हैं. हालांकि पुलिस नामजद आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं मृतका सीता कुमारी के पिता सुरेंद्र महतो भी मंगलवार की संध्या सदर थाना पहुंच कर अपना बयान थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव के समक्ष दर्ज करवाया. सुरेंद्र महतो ने भी अपने बयान में दोनों युवती की संदेहास्पद मौत होने की बात कही है. वहीं घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष बताया कि पुलिस इस मामले की विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. नामजद आरोपियों की तलाश जारी है. घटना को लेकर जो चर्चा चल रही थी उन पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है.