20 से कम बच्चे वाले स्कूल के विद्यार्थी पास के स्कूल में होंगे शिफ्ट
Advertisement
पारा शिक्षक संचालित 50 स्कूलों में सरकारी शिक्षक हुए प्रतिनियुक्त
20 से कम बच्चे वाले स्कूल के विद्यार्थी पास के स्कूल में होंगे शिफ्ट गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित बीआरसी में बुधवार को बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी हुई. इसमें प्रखंड के 150 स्कूलों के एचएम और प्रभारी शिक्षक उपस्थित हुए. पारा शिक्षकों की हड़ताल को देखते हुए पारा शिक्षकों के […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित बीआरसी में बुधवार को बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी हुई. इसमें प्रखंड के 150 स्कूलों के एचएम और प्रभारी शिक्षक उपस्थित हुए. पारा शिक्षकों की हड़ताल को देखते हुए पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित 50 एनपीएस स्कूल में सरकारी शिक्षकों को भेजने का निर्णय लिया गया. इन स्कूलों में बुधवार से सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी. बीइइओ ने कहा कि पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित अन्य स्कूल प्रभावित न हो, इसलिए 20 से कम बच्चों वाले एनपीएस स्कूलों के विद्यार्थियों को समीप के सरकारी प्राथमिक या मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया जायेगा.
किसी हाल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. प्रखंड में करीब 65 स्कूल प्रावि पारा शिक्षकों को भरोसे संचालित हैं. हड़ताल के कारण सभी स्कूल बंद हो गये हैं. गुरु गोष्ठी में छात्रवृत्ति, साइकिल पर चर्चा हुई. सभी स्कूलों को 20 रुपये जमा कर बिजली संयोजन लेने को कहा गया. बच्चों का बैंक खाता व आधार बनाने और बच्चों को गुणवत्ता पूर्व शिक्षा देने पर जोर
दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement