11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि स्तर चुनाव. 17 विवि प्रतिनिधि चुनेंगे अध्यक्ष

सुबह ग्यारह बजे मतदान सूची का, फाइनल सूची शाम पांच बजे तक होगा प्रकाशन चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कॉलेज व पीजी विभाग में संपन्न होने के बाद विवि प्रशासन ने विवि स्तरीय चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी. गुरुवार सुबह ग्यारह बजे कोल्हान विवि पीजी विभाग में मतदाता सूची का प्रकाशन किया […]

सुबह ग्यारह बजे मतदान सूची का, फाइनल सूची शाम पांच बजे तक होगा प्रकाशन

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कॉलेज व पीजी विभाग में संपन्न होने के बाद विवि प्रशासन ने विवि स्तरीय चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी. गुरुवार सुबह ग्यारह बजे कोल्हान विवि पीजी विभाग में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी. दो बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जबकि शाम चार बजे तक नामांकन वापसी होगा. विवि प्रतिनिधि पद के उम्मीदवार ही इस चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं.
उम्मीदवार के अलावा वोटर ही इसी पद के विजेता होंगे. विवि स्तर का चुनाव छह पदों का होगा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव तथा संयुक्त सचिव पद शामिल है. शाम पांच बजे तक वैध सूची का प्रकाशन किया जायेगा. जिसके बाद शुक्रवार को 12 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकता है. दो बजे फाइनल उम्मीदवार का लिस्ट जारी कर दिया जायेगा.
उम्मीदवार को तीन घंटा मिलेगा प्रचार के लिए : कोल्हान विवि स्तरीय चुनाव के लिये उम्मीदवार को सिर्फ तीन घंटा ही प्रचार-प्रसार करने का मौका दिया गया है. 23 सितंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक ही उम्मीदवार अपना प्रचार-प्रसार कॉलेज परिसर में कर सकता है. उम्मीदवार को कागजात सही तरीके से लाने का निर्देश दिया गया है.
विवि स्तरीय चुनाव में 17 वोटर
विवि स्तरीय चुनाव में पीजी विभाग समेत 16 अंगीभूत कॉलेज के 17 वोटर होंगे. इसमें विवि प्रतिनिधि के विजेता ही वोटर व उम्मीदवार हो सकते हैं. पिछले साल 16 वोटर थे, लेकिन इस बार खरसावां महिला मॉडल कॉलेज के एक वोटर बढ़ गया.
चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से आरंभ होगी. सारी तैयारी पूर्ण कर दिया गया है. गुरुवार को नामांकन व स्क्रूटनी की प्रक्रिया है जबकि शुक्रवार को नाम वापसी की. शनिवार को मतदान तथा मतगणना होगी.
डॉ आशा मिश्रा, निर्वाचन पदाधिकारी सह सोशल साइंस डीन, कोल्हान विवि पीजी विभाग
22 सितंबर
सुबह 11 बजे मतदाता सूची प्रकाशन
11 से 2 बजे तक नामांकन
4 बजे तक स्क्रूटनी
5 बजे उम्मीदवार की सूची
23 सितंबर
10 से 12 बजे नाम वापसी
2 बजे फाइनल उम्मीदवार की सूची
2 से 5 बजे तक चुनाव प्रचार-प्रसार
24 सितंबर : सुबह 10 से 2 बजे मतदान ; 3 बजे से मतगणना
25 सितंबर : 1 बजे विवि में शपथ ग्रहण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें