10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल कटनी प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन

दुमका : कृषि, सहकारिता एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फसल कटनी प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आत्मा दुमका के सभागार में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 एवं 28 सितंबर को जिले के सभी प्रखंडों में भदई मकई के फसल कटनी प्रयोग के संपादन के लिए गठित टीम के एन्ड्रायड मोबाइल का रजिस्ट्रेशन […]

दुमका : कृषि, सहकारिता एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फसल कटनी प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आत्मा दुमका के सभागार में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 एवं 28 सितंबर को जिले के सभी प्रखंडों में भदई मकई के फसल कटनी प्रयोग के संपादन के लिए गठित टीम के एन्ड्रायड मोबाइल का रजिस्ट्रेशन कराने, कटनी के तरीके और उसमें आने वाली कठिनाईयों की जानकारी दी गई. जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मसलिया काठीकुंड, जामा, जरमुंडी, रामगढ़ एवं शिकारीपाड़ा से फसल कटनी प्रयोग के लिए गठित टीम ने निबंधन नहीं कराया है.

उन्होंने टीम के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर अपने मोबाइल का रेजिस्ट्रेशन करा लें. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा ने उपस्थित कर्मियों को प्लाट चयन, फसल कटनी प्रयोग के लिए डाउनलोड एप से फोटोग्राफी एवं सूचनाएं करने आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में भदई फसल कटनी के लिए 26 और28 सितंबर निर्धारित किया गया है. उस दिने से भी पदाधिकारी जाऐंगे और राज्य से भी पदाधिकारी निरीक्षण के लिए आ सकते है. प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक देवेश कुमार सिंह, सहायक निबंधक सूर्य प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें