11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम का केलाही कोयला तस्करों का सेफ जोन!

बड़ी खबर . नाव से चोरी का कोयला जा रहा दूसरे राज्य जामताड़ा : जामताड़ा इलाके में कोयला चोरी रोके नहीं रुक रही. समय-समय पर हाई लेबल पुलिसिया दबिश के बाद अब माफिया तत्वों ने कोयला चोरी की तरकीब बदल ली है. फिलहाल जो तरकीब माफिया सिंडिकेट द्वारा अपनाया जा रहा है वह बेहद चौंकाने […]

बड़ी खबर . नाव से चोरी का कोयला जा रहा दूसरे राज्य

जामताड़ा : जामताड़ा इलाके में कोयला चोरी रोके नहीं रुक रही. समय-समय पर हाई लेबल पुलिसिया दबिश के बाद अब माफिया तत्वों ने कोयला चोरी की तरकीब बदल ली है. फिलहाल जो तरकीब माफिया सिंडिकेट द्वारा अपनाया जा रहा है वह बेहद चौंकाने वाला भले न हो पर अनोखा तो है ही. अब ट्रकों से कम साइकिल व नाव से जबरदस्त कोयला ढोया जा रहा है. इस मामले में माफिया सरकार के उस फैसले को अपना हथियार बना रहे हैं जिसमें कहा गया कि स्थानीय लोग साइकिल से अपने उपयोग के लिए कोयला का इस्तेमाल कर सकते हैं. नतीजा यह कि माफिया ऐसे कोयला ढोने वालों की कतार खड़ी कर प्रत्येक दिन टनों कोयले सेफ प्लेस तक लाकर करोड़ों-करोड़ का चूना लगा रहे हैं. फिलहाल जामताड़ा के इलाके की नदियों में पानी लबालब भरा है.
आराम से नाव के सहारे सीमा पार राज्य तक कारोबार निर्बाध जारी है. मिहिजाम इलाके में इन दिनों खूब कोयला चोरी हो रहा है. इस इलाके में एक जगह है केलाही. जो बराकर नदी किनारे है. विभिन्न इलाकों से साइकिलों से कोयला केलाही लाया जा रहा है और यहां डंप कर नाव में भर-भर कर बंगाल भेजा जा रहा है. ऐसा नहीं है कि किसी को इसकी खबर नहीं है. हर कोई जान रहा है कि इस इलाके में हर दिन सैकड़ों साइकिल कोयला जा रहा है. कार्रवाई तो दूर नजर तक नहीं टिकाती है पुलिस. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हर दिन यहां से करीब 20 खेप नाव को कोयला भर कर भेजा जाता है. केलाही के पास बराकर नदी में हमेशा पानी रहता है. बगल में मैथन डैम है. जिसका फायदा माफिया उठा रहे हैं.
सरकार को प्रति दिन करोड़ों की लग रही चपत
हर दिन कम से 20 खेप नाव से भेजा जाता है दूसरे राज्य में कोयला
साइकिलों से कोयला लाकर नदी किनारे किया जाता है डंपिंग
ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं दिया ध्यान
रात के अंधेरे में चोरी दिपे साइकिलों में लाद कर लाया जाता है कोयला
सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
पुलिस नहीं देती है ध्यान
ग्रामीणों का कहना है कि नदियों के रास्ते नाव के माध्यम से कोयला भेजे जाने के मामले की जानकारी कई बार पुलिस को दी गयी. लेकिन पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस गांव भी आती है लेकिन उस ओर कभी नजर नहीं करती. परिणाम यह है कि बेधड़क यहां से अवैध रूप से कोयले का प्रेषण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें