सकरा : बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद शव गांव पहुंचते ही लोगों ने हंगामा कर दिया. वे नाच के आयोजक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि नाच का आयोजन हत्याकांड को अंजाम देने के लिए ही किया गया था. घटना के समय तेज आवाज में चीख दब गयी थी. नाच प्राय: किसी अवसर पर होता है, लेकिन मंगलवार की रात ऐसा कोई अवसर नहीं था. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने लोगों को समझाया तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है.
Advertisement
नाच के आयोजक की गिरफ्तारी को हंगामा
सकरा : बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद शव गांव पहुंचते ही लोगों ने हंगामा कर दिया. वे नाच के आयोजक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि नाच का आयोजन हत्याकांड को अंजाम देने के लिए ही किया गया था. घटना के समय तेज आवाज में चीख दब […]
भूमि विवाद में हत्या की चर्चा : बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड के पीछे भूमि विवाद को कारण बताया जा रहा है. दबी जुबान चर्चा की जा रही है कि सुरेश सिंह के घर के निकट नौ कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है. उसका फैसला आने वाला है. हालांकि रिश्तेदार इससे इनकार कर रहे हैं.
घटनाक्रम
रात 12 बजे: पांच-छह की संख्या में हमलावर सुरेश सिंह के घर में घुसे
रात 1 बजे: घटना को अंजाम देकर पीछे के दरवाजे से भागे अपराधी
1.30 बजे: पुलिस को सूचना देने के साथ ग्रामीण बुरी तरह जख्मी दंपती को अस्पताल ले गये
2.00 बजे: शिक्षिका को रेफरल अस्पताल में मृत घोषित किया गया, सुरेश सिंह रेफर
3.30 बजे: सुरेश सिंह की निजी अस्पताल में मौत
सुबह 5.00 बजे: मृतक के दरवाजे पर उमड़ा जनसैलाब
सुबह 8 बजे: सकरा पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों ने बनाया बंधक
9.00 बजे: स्वान दस्ता के साथ डीएसपी घटनास्थल पहुंचे
11.30 बजे: डीएसपी की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरा, सड़क जाम
दोपहर 2.00 बजे: सुरेश सिंह का पुत्र दीपक दिल्ली से घर पहुंचा
25 वर्ष पूर्व हुई थी डकैती
बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड में मारे गये सुरेश सिंह के घर में 25 वर्ष पूर्व भी डकैती की घटना हुई थी. चर्चा के अनुसार पूर्व में हुई डकैती की घटना में डकैतों ने घर का सारा सामान लूट लिया था. उस समय एक अपराधी को पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement