बोखड़ा : थाना क्षेत्र के कोयली गांव की अपहृत एक विवाहिता को नानपुर पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव से बुधवार को बरामद कर लिया. उसे थाना पर लाया गया है. पुलिस उससे अपहर्ताओं के बारे में पूछताछ कर रही है. अपहर्ताओं के नामों का खुलासा हो चुका है.
Advertisement
अपहृता बाजपट्टी से बरामद
बोखड़ा : थाना क्षेत्र के कोयली गांव की अपहृत एक विवाहिता को नानपुर पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव से बुधवार को बरामद कर लिया. उसे थाना पर लाया गया है. पुलिस उससे अपहर्ताओं के बारे में पूछताछ कर रही है. अपहर्ताओं के नामों का खुलासा हो चुका है. क्या है पूरा मामला […]
क्या है पूरा मामला : कोयली गांव के अशोक सहनी की पत्नी किस्मत देवी रविवार को कुरहर गांव स्थित अपने मायके से टेंपो से लौट रही थी. उस दौरान शाम के करीब चार बज रहे थे.
रायपुर बाजार के समीप टेंपो चालक सरोज राउत ने उसके चेहरे पर किसी चीज का छीटा मारा. थोड़ी देर बाद ही वह बेहोश हो गयी. रात में होश आने पर वह अपने को अनजान जगह पायी. चिल्लाने की कोशिश की. तभी सतन राय ने उसे धमकी दिया कि चिल्लाने पर उसके दोनों बच्चे की हत्या कर देंगे.
बता दें कि किस्मत देवी मायके से दोनों बच्चों के साथ लौट रही थी. उसे बंधक बना कर रखा गया था. शाम में किस्मत देवी के पिता व कुरहर गांव निवासी शिवशंकर सहनी ने कोयली फोन किया तो पता चला कि उनकी पुत्री घर पर नहीं पहुंची है. तब उन्होंने थाने में गांव के सतन राय व सरोज राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने विवाहिता की खोज तुरंत शुरू कर दी. पता चला कि विवाहिता को सतन राय बसहा गांव के सिकंदर राय अपने बहनोई के यहां छुपा कर रखे हुए हैं जहां से उसे बरामद कर लिया गया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement