9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता

तैयारी. मुख्यमंत्री निश्चय सह सहायता भत्ता योजना के तहत युवा होंगे लाभांवित दो अक्तूबर से जिलेभर में खोले जायेंगे 15 काउंटर केंद्र में 33 कर्मियों की हुई है नियुक्ति सीतामढ़ी : जिले में बेरोजगारों की बड़ी फौज है. इंटर पास बेरोजगारों की संख्या जिले में 10 लाख दो हजार 930 है. यह आंकड़ा वर्ष 2008 […]

तैयारी. मुख्यमंत्री निश्चय सह सहायता भत्ता योजना के तहत युवा होंगे लाभांवित

दो अक्तूबर से जिलेभर में खोले जायेंगे 15 काउंटर
केंद्र में 33 कर्मियों की हुई है नियुक्ति
सीतामढ़ी : जिले में बेरोजगारों की बड़ी फौज है. इंटर पास बेरोजगारों की संख्या जिले में 10 लाख दो हजार 930 है. यह आंकड़ा वर्ष 2008 से 15 तक का है. इन बेरोजगारों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जाना है. उक्त वर्षों के बीच इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 736 थी, जिसमें से 17807 परीक्षार्थी फेल कर गये थे.
लगाये जायेंगे 15 काउंटर : भत्ता के लिए दो अक्तूबर से आवेदन लिया जाने लगेगा. इसके लिए नियोजनालय परिसर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र खोला गया है.
दो अक्तूबर से आवेदन लेने को केंद्र पर 15 काउंटर खोले जायेंगे. ‘मे आइ हेल्प यू’ का बोर्ड लगा चार काउंटर होगा, जहां भत्ता लेने को इच्छुक अभ्यर्थी प्रक्रिया की जानकारी ले सकेंगे. केंद्र में एक मैनेजर, छह सहायक प्रबंधक व 33 कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. हर आवेदन को निर्धारित अवधि के अंदर निष्पादित करने के लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जिला योजना पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं रहेगा.
दो वर्ष तक मिलेगी सहायता
बता दें कि 20 से 25 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर हजार रुपये प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ता दी जायेगी. इसका लाभ उन्हें दो वर्ष तक मिलेगा. कहा गया है कि आवेदक के उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए, जहां के जिला निबंधन केंद्र में वह आवेदन जमा कर रहा है. वैसे इंटर पास बेरोजगार को भत्ता मिलेगा, जिन्हें किसी अन्य श्रोत से किसी प्रकार का भत्ता, छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व शिक्षा ऋण के अलावा किसी भी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं हो.
नौकरी मिली, भत्ता बंद : आवेदक को जिस दिन स्थायी/अस्थायी नियोजन या स्वरोजगार प्राप्त हो जायेगा उसी दिन से इस योजना के तहत दी जानेवाली भत्ता की उनकी पात्रता समाप्त हो जायेगी. साथ ही आवेदक से सूचना प्राप्त होते ही भत्ता का भुगतान बंद कर दिया जायेगा. सरकार यह स्पष्ट कर दिया है कि आवेदकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित भाषा संवाद व बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा.
उन्हें कुल प्राप्त होने वाली स्वयं सहायता भत्ता की अंतिम पांच माह की राशि तब तक विमुक्त नहीं की जायेगी जब तक वे उक्त प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं समर्पित करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें