जहानाबाद : जिले में जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखा गया. पर्व को लेकर बुधवार के दिन बाजार में रौनक बढ़ी थी. अन्य दिनों के अपेक्षा खरीदारों की संख्या बढ़ी थी. जिउतिया पर्व को लेकर बुधवार को सब्जी का कीमत आसमान छू रही थी. शहर के हाट, अरवल मोड़, स्टेशन , राजाबाजार, मलहचक सहित कई जगहों पर लगने वाले सब्जी मंडी में सब्जी का बाजार गर्म था.
जिउतिया पर्व को देखते हुए हरी सब्जी महंगाई सातवें आसमान पर थी. जिउतिया के नहाय खाय के दिन झिंगी सतपुतिया, कंदा, नोनी, साग बोडा, लाल साग सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जी की लोगों ने खरीदारी की. बाजार में सतपुतिया 80 रुपये किलो, नोनी साग, 100 रुपये किलो, बिक रहा था. हालांकि जिउतिया के नहाय खाय को लेकर लोगों में संशय बरकरार था अधिकतर महिलाएं गुरुवार को जिउतिया का नहाय खाय कर रही हैं. वहीं कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार को भी नहाय खाय किये जाने की बात कही जा रही है.