11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में जुआ खेलते नौ जुआरी गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी. जुआरियों के पास से करीब ढाई लाख रुपये व आठ मोबाइल बरामद बक्सर : पुलिस ने शहर के आलिशान होटल में कमरा बुक कर जुआ खेलने के धंधे का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को हेरिटेज होटल से नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से […]

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी.

जुआरियों के पास से करीब ढाई लाख रुपये व आठ मोबाइल बरामद
बक्सर : पुलिस ने शहर के आलिशान होटल में कमरा बुक कर जुआ खेलने के धंधे का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को हेरिटेज होटल से नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब ढाई लाख रुपये व आठ मोबाइल बरामद किये गये हैं. टाउन थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल व डीआईयू इंचार्ज आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने होटल के कमरा नम्बर में दो में छापेमारी की. इस क्रम में जुआ खेल रहे सारिमपुर निवासी मो़ कैश, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के राहुल कुमार, नदांव के रहने वाले ब्रजेन्द्र दूबे, बुधनपुरवा के दीपक यादव,
पीपी रोड के राजेंद्र वर्मा, नयी बाजार के राहुल उर्फ भार्गव, जगदीशपुर निवासी मुन्ना तिवारी और सोहनीपट्टी निवासी असलम व खलील को दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो लाख 46 हजार रुपये जब्त किये गये. एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल की सीडीआर खंगाल कर इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इस मामले में दस लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी शैशव यादव, नगर कोतवाल राघव दयाल व डीआईयू इंचार्ज आलोक कुमार उपस्थित थे.
आनंद शंकर के नाम पर बुक था कमरा
होटल हेरिटेज के जिस कमरे जुआ खेलने का धंधा चल रहा था, वह आनंद शंकर ओझा के नाम पर बुक था. ऐसे में पुलिस कमरा बुक कराने वाले आनंद शंकर ओझा की तलाश कर रही है. वह नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि कॉलोनी के रहने वाला है. होटल के संचालक ने कमरा बुक कराने वाले आनंद शंकर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
पहले भी राजेंद्र का आ चुका है नाम
होटल में जुआ खेलने के दौरान पकड़ा गया राजेंद्र वर्मा का नाम पहले भी इस तरह के धंधे में आ चुका है. इसको लेकर उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले पीपी रोड में पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में आधा दर्जन लोगों को पकड़ा था. उसमें राजेंद्र वर्मा भी शामिल था. बाद में छापेमारी टीम द्वारा वरीय अफसरों को बिना सूचना दिए सभी जुआरियों को छोड़ दिया था. उनके पास से बरामद पैसे भी हड़प लिए गये थे. उस मामले में एसपी ने सात जवानों को बरखास्त कर दिया गया है, जबिक एक दारोगा के खिलाफ बरखास्तगी की अनुशंसा भी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें