मुंबई : निवर्तमान सचिव अजय शिर्के को आज यहां बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुन लिया गया.
शशांक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद के लिए बीसीसीआई की अध्यक्षता छोड़ने के बाद अनुराग ठाकुर के अध्यक्ष बनने पर जुलाई में 62 साल के शिर्के को सचिव बनाया गया था.शिर्के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और उन्हें बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का करीबी माना जाता है.