मुंबई: मिर्जा-साहिबां की रहस्यमयी प्रेम कहानी से प्रभावित निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस तरह के प्रेम की आज के दौर में खोज करना चाहते हैं और इसी तलाश के चलते ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिर्जिया’ बनाई है जो एक प्रेम कहानी है.
साहिबां ने आखिर क्यों अपने प्यार मिर्जा को कुर्बान किया इस सवाल के जवाब की खोज में शुरू हुआ मेहरा का सफर कई सवालों से दो चार हुआ, जिसके बाद उन्हें आश्चर्य हुआ कि क्या आज 2016 में भी इस तरह का प्यार दो प्रेमियों के बीच हो सकता है.
मेहरा ने कहा, ‘मैं जब भी गुलजार साहब के पास जाकर पूछता था कि साहिबां ने क्यों मिर्जा के तीर तोड़ दिए थे, तो वह हमेशा कहते कि चलो साहिबां को खोजते हैं और फिर उससे पूछेंगे. यही सही तरीका है, कि हम किरदारों को विकसित करते रहें. मेरे लिए यह रहस्य था और अभी भी है कि हम कैसे उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं जिनसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं?’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, मैं यह भी समझना चाहता हूं कि क्या आज भी ऐसी शाश्वत प्रेम कहानियां हैं ? आज हमारे पास ‘चेकलिस्ट’ होती है कि एक प्रेमी को कैसा होना चाहिए, लेकिन क्या सच में यह इतना आसान है? क्या आज भी मिर्जा-साहिबां हैं? इसलिए हमने एक पीरियड फिल्म बनाने की जगह 2016 के दौर को लेकर एक कहानी बनाने का निर्णय लिया.’
निर्देशक ने कहा कि भले ही फिल्म का मूल मिर्जा-साहिबां हैं लेकिन कहानी दो समकालीन किरदार आदिल और सूची की है. तीन दशकों से इस जवाब का इंतजार करते रहे मेहरा ने कहा, ‘‘ मुझे मेरा जवाब मिल गया है. मुझे मेरी साहिबां मिल गई है और यह सफर काफी रोमांचक सफर रहा. मुझे एहसास हो गया है कि प्यार की सबसे बडी भावना त्याग ही है.’
उन्होंने आगे कहा,’ आप किसी पर जरुरत से अधिक हक जताने लगते हैं, आपको ईर्ष्या होती है, आप परिवार बनाते हैं और इस दौरान आप हमेशा जीवित रहते हैं लेकिन अपने प्यार के लिए किसी भी तरह का त्याग करना सबसे बडी बात है.’ अभिनेता अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्धन कपूर और सियामी खेर अभिनीत ‘मिर्जिया’ सात अक्तूबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.