23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा हिताची में अधिकतम Rs 52,105 बोनस मिलेंगे

जमशेदपुर : टाटा हिताची (पूर्व नाम टेल्कॉन) के कर्मचारियों को इस साल 13 प्रतिशत (डीए-बेसिक का) सालाना बोनस मिलेगा. मंगलवार को कंपनी परिसर के जनरल ऑफिस में प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के अनुसार न्यूनतम 33,055 और अधिकतम 52105 रुपये मिलेंगे. पिछले साल भी 13 फीसदी पर ही समझौता हुअा […]

जमशेदपुर : टाटा हिताची (पूर्व नाम टेल्कॉन) के कर्मचारियों को इस साल 13 प्रतिशत (डीए-बेसिक का) सालाना बोनस मिलेगा. मंगलवार को कंपनी परिसर के जनरल ऑफिस में प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ.

समझौते के अनुसार न्यूनतम 33,055 और अधिकतम 52105 रुपये मिलेंगे. पिछले साल भी 13 फीसदी पर ही समझौता हुअा था. जिसमें न्यूनतम 31,184 और अधिकतम 47,471 रुपये मिले थे. समझौते पर कंपनी के एमडी संदीप सिंह, वाइस प्रेसिडेंट वी रमेश, सीनियर एडवाजर टोरू टकाटांनी, सीनियर जीएम आरइ राव, एचआर हेड शाहिद अशरफ, हेड आइआर राकेश रंजन दुबे और यूनियन के अध्यक्ष रामचंद्र, वाइस प्रेसिडेंट जेसी भूषण, जनरल सेक्रेटरी सी मांझी, असिस्टेंट सेक्रेटरी एसके सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने हस्ताक्षर किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें