उनके साथ बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन और कमेटी की सदस्या गुलफिशां जबीं उर्फ सुग्गन भी पटना से गया पहुंचेंगे. मंत्री ने बताया कि हम ऐसा स्वागत करना चाहते हैं कि हजयात्रियों को अपनी मुकद्दस यात्रा के बाद वतन वापसी करने का एहसास हो.
लगभग सभी सात हजार यात्रियों को मदिना में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है, इसकी जानकारी के साथ ही कहीं कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. इसकी भी रिपोर्टिंग की जा रही है. दस दिनों को छोड़ कर रोज 270 यात्रियों का दल लगातार 2 सितंबर तक जेद्दा के लिए रवाना हुआ. दो सितंबर को ही आखिरी उड़ान जाने के बाद वापसी 21 सितंबर से शुरू हो रही है जबकि अंतिम उड़ान 16 अक्तूबर को यहां पहुंचेगी.