लोगों का कहना है कि एक ही घटना के सिलसिले में लेक व टॉलीगंज थाने में दो अलग शिकायतें दर्ज हुईं लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि लेक थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के प्रभावशाली नहीं होने के कारण पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन टॉलीगंज थाने में दर्ज शिकायत में आरोपी प्रभावशाली हैं, इसके कारण पुलिस की टीम अब तक कार चालक व मालिक को नहीं ढूंढ पायी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक के नाम का पता लगने के बावजूद वह उनके हाथ नहीं लग सका है. उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी हो रही है. वहीं कार के मालिक के कब्जे में आने के बाद ही घटना के दिन कार कौन चला रहा था, इसका पता चल सकेगा. इसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Advertisement
एक मामले में धड़ाधड़ गिरफ्तारी दूसरे में सुराग तक नहीं
कोलकाता. शनिवार की देर रात टॉलीगंज इलाके के शरत बोस रोड में कार के धक्के से पंडितिया रोड के निवासी अभिजीत पांडेय नामक छात्र की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग की टीम अब तक कार के मालिक व उसके चालक को नहीं ढूंढ सकी है. घटना के 72 घंटे से ज्यादा […]
कोलकाता. शनिवार की देर रात टॉलीगंज इलाके के शरत बोस रोड में कार के धक्के से पंडितिया रोड के निवासी अभिजीत पांडेय नामक छात्र की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग की टीम अब तक कार के मालिक व उसके चालक को नहीं ढूंढ सकी है. घटना के 72 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पुलिस को उन दोनों का सुराग नहीं मिल सका है लेकिन दूसरी तरफ ओएसिस अपार्टमेंट में 70 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना में लेक थाने की पुलिस ने मंगलवार को 12वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दबोचे गये आरोपी का नाम कार्तिक दास उर्फ भोजा (25) है. वह पंडितिया रोड का रहनेवाला है.
होमेशाइड विभाग की टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना
लालबाजार में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि मंगलवार को होमेशाइड विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. अभिजीत के दो जख्मी दोस्तों में से एक की हालत काफी गंभीर है. दूसरे दोस्त से पुलिस ने बातचीत कर उसका बयान लिया है. इसके अलावा फाॅरेंसिक विभाग की टीम से भी घटनास्थल का दौरा कर पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. जल्द फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर दोनों वाहनों की जांच कर दुर्घटना के कारणों पर रिपोर्ट सौंपेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement