12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरी अटैक : सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक खत्म, UN में सुषमा बोलेंगी, पाक की पोल खोलेंगी

नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद सरकार पाकिस्तान को कैसे जवाब दे इस पर आज प्रधानमंत्री कार्यलय में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति ने मंथन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर शामिल हुए. इस […]

नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद सरकार पाकिस्तान को कैसे जवाब दे इस पर आज प्रधानमंत्री कार्यलय में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति ने मंथन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर शामिल हुए. इस बैठक में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा एवं भावी रणनीति के साथ सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र संघ में 26 सितंबर को होने वाले संबोधन पर भी चर्चा हुई.सुषमा के संबोधन से पहले आज नवाज शरीफ यूएन में बोलेंगे. लेकिन, यह साफ है कि 26 तारीख को जब प्रखर वक्ता सुषमा स्वराज यूएन में बोलेंगी तो पाकिस्तान को आतंक के मोर्चे पर पूरी तरह बेनकाब कर देंगी. उधर, लोग तो पाकिस्तानके खिलाफ सीधी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं., लेकिन सरकार अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. आज शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर भी इस हमले के बाद की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी. सरकार क्या कहे? क्या करे? इसको लेकर बैठकों का दौर रविवार से हीलगातार जारी है.

मंगलवार शाम भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली की बैठक हुई् यह बैठक अनंत कुमार के घर पर हुई. पर्रिकर ने सेना के विकल्प बताए. वहीं सुषमा ने कूटनीतिक विकल्प सुझाए लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं निकला कि देश की जनता के सामने कुछ ठोस रखा जाए.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार में राय है कि पाकिस्तान के खिलाफ सामरिक और कूटनीतिक हमला किया जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब कर अलग-थलग कर दिया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि उरी में आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को विश्व समुदाय ने भी घेरना शुरू कर दिया है. रूस ने जहां पाकिस्तान के साथ साझा सैन्य अभ्यास से इनकार कर दिया है. वहीं, अमेरिका, जर्मनी, जापान, श्रीलंका,अफगानिस्तान समेत कई देशों ने कहा कि वे आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं. किसी देश को आतंक को पनाह नहीं देना चाहिए. इस बीच, न्यूयॉर्क में पाक पीएम नवाज शरीफ सेकल हुई मुलाकात में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने उरी हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन को आतंकियों के लिए सेफ हेवेन बनने से रोके. केरी ने पाकिस्तान को परमाणु बमों को लेकर बयानबाजी से भी बचने की सलाह दी.

जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर ने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा कि अपनी सरजमीं से पैदा आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना हर देश का दायित्व है. जापान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम भारत के साथ हैं. आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए श्रीलंका ने कहा कि आतंकवाद को मिटाने के लिए सतत क्षेत्रीय व वैश्विक सहयोग की तत्काल जरूरत है. किसी देश को इसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए. इससे पहले, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और अफगानिस्तान ने रविवार के हमले की निंदा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें