13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हद हो गयी: यातायात जांच अभियान में धौंस दिखाकर पुलिस से बचना चाहते हैं लोग,फोन पर दे रहे वर्दी उतरवाने तायात जांच:अभियान में धौंस दिखाकर पुिलस से बचना चाहते हैं लोग फोन पर दे रहे वर्दी उतरवाने की धमकी

रांची : ऐसा लगता है जैसे राजधानी के लाेगों को यातायात नियमों का पालन करना मंजूर नहीं है. यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान कुछ ऐसे भी लोग मिले, जिन्होंने कहा : रुकिये फोन करते हैं, फोन आते ही वाहन छोड़ देना पड़ेगा. मंगलवार सुबह 10़ 30 बजे बहू बाजार के समीप […]

रांची : ऐसा लगता है जैसे राजधानी के लाेगों को यातायात नियमों का पालन करना मंजूर नहीं है. यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान कुछ ऐसे भी लोग मिले, जिन्होंने कहा : रुकिये फोन करते हैं, फोन आते ही वाहन छोड़ देना पड़ेगा. मंगलवार सुबह 10़ 30 बजे बहू बाजार के समीप ऐसी ही घटना हुई. यहां जांच अभियान में जुटे पुलिस पदाधिकारी ने इसकी जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो को यह बात बतायी. हालांकि, उस व्यक्ति से जुर्माना भी वसूला गया. बाद में ट्रैफिक डीएसपी ने स्वयं लालपुर चौक और जेल चौक पर चल रहे जांच अभियान का जायजा लिया. उनके पास भी पैरवी के काफी फोन आये़
यहां चला जांच अभियान: बहू बाजार चौक, लालपुर चौक, रेडियम चौक, सिरमटोली चौक, जेल चौक, बहू बाजार चौक, करमटोली चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, रातू रोड, न्यू मार्केट चौक सहित अन्य स्थानों पर.
दिखायी मीडिया की धौंस : सिरमटोली चौक पर शाम चार बजे चेकिंग में ‘प्रेस’ लिखा एक वाहन को रोका गया, जिसे रंजीत खन्ना नामक व्यक्ति चला रहा था. बिना हेलमेट के पकड़े जाने के बाद उसने खुद को नामी न्यूज चैनल का पत्रकार बताया. प्रेस कार्ड मांगने पर वह ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के सामने फेंक कर भाग गया. संबंधित न्यूज चैनल के पत्रकार से पूछने पर पता चला कि उनके संस्थान से उस नाम का व्यक्ति नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें