17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंडिंग कमेटी के मिनट्स से छेड़छाड़ का आरोप

मामला मेयर और डिप्टी मेयर कोषांग के मानदेय का धनबाद : ‘स्टैंडिंग कमेटी के मिनट्स के साथ छेड़छाड़ की गयी है. मेयर व डिप्टी मेयर कोषांग के मानदेय का मामला न तो एजेंडा में था और न ही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में ही इस पर चर्चा की गयी. बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के मिनट्स में […]

मामला मेयर और डिप्टी मेयर कोषांग के मानदेय का

धनबाद : ‘स्टैंडिंग कमेटी के मिनट्स के साथ छेड़छाड़ की गयी है. मेयर व डिप्टी मेयर कोषांग के मानदेय का मामला न तो एजेंडा में था और न ही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में ही इस पर चर्चा की गयी. बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के मिनट्स में मेयर व डिप्टी मेयर कोषांग के मानदेय का मामला जोड़ा गया.’ स्टैंडिंग कमेटी के पार्षदों ने निगम प्रशासन पर ऐसा आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ. पहले भी मिनट्स के साथ छेड़छाड़ की जाती रही है. बैठक के पूर्व ही हम पार्षदों से हस्ताक्षर कर लिया जाता है और जो एजेंडा की चर्चा तक नहीं होती, उसे जोड़ दिया जाता है. ए टू जेड मामले में भी ऐसा ही हुआ था. 28 सितंबर को प्रस्तावित बोर्ड की बैठक में इसका जोरदार विरोध होगा.
बोले पार्षद
स्टैंडिंग कमेटी, निगम की रीढ़ होती है. मिनट्स के साथ छेड़छाड़ किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है. बोर्ड की बैठक में इसका जोरदार विरोध होगा
निर्मल मुखर्जी, पार्षद
मामले को बोर्ड में उठाया जायेगा. स्टैंडिंग कमेटी में जो भी योजना पारित होगी, उन सभी योजनाओं को पहले रजिस्टर में अंकित करना होगा. उसके बाद ही पार्षद हस्ताक्षर करेंगे.
अशोक पाल, पार्षद
कोषांग का मामला स्टैंडिंग कमेटी के एजेंडा में था. पहले से कोषांग को मानदेय दिया जा रहा था. चूंकि स्टैंडिंग कमेटी में मानदेय का मामला पारित नहीं था. इसलिए स्टैंडिंग कमेटी में रखा गया है. हो-हंगामा के कारण शायद पार्षद देख नहीं पाये होंगे.
रमेश घोलप, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें