प्राचार्य पर हमला. प्रशासन के खिलाफ आज निकलेगा मार्च
Advertisement
अब तक फरार हैं अपराधी
प्राचार्य पर हमला. प्रशासन के खिलाफ आज निकलेगा मार्च सिमरी बख्तियारपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य व भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव प्रमोद भगत पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में दस दिनों के बाद भी घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये विभिन्न स्कूल प्रबंधनों ने प्रशासन के […]
सिमरी बख्तियारपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य व भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव प्रमोद भगत पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में दस दिनों के बाद भी घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये विभिन्न स्कूल प्रबंधनों ने प्रशासन के िवरोध में मार्च निकालने का फैसला किया है.
सिमरी : बीते दस सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य व भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव प्रमोद भगत पर हुए जानलेवा हमले मे गम्भीर रूप से जख्मी होने के दस दिन बाद भी घटना मे संलिप्त किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी ना होने से गुस्सायें सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न स्कूल प्रबन्धनो ने रविवार शाम रंगीनियाँ स्थित रोज वैली स्कूल के प्रांगण मे पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में प्राचार्य के स्वास्थ्य, प्रशासन की सुस्ती आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि समाज से जुड़ कर समाज के लिए हर वक्त सोचने और करने वाले व्यक्ति पर हमला होता है परन्तु दस दिन बीतने के बावजूद प्रशासन की ओर से परिणाम शून्य ही प्राप्त होता है, जो सिमरी बख्तियारपुर पुलिस की सुस्ती को दर्शाता है.
बैठक में सभी स्कूलो के प्राचार्य ने प्रशासन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया और निर्णय लिया गया की मंगलवार सुबह नौ बजे सभी स्कूलो के सैकड़ों छात्र-छात्राओ का जत्था सिमरी बख्तियारपुर प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकालेगा. यह विरोध मार्च हाई स्कूल से होकर मुख्य बाजार होते हुए अनुमण्डल मुख्यालय तक जायेगा और वहां अनुमण्डल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप घटना में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी.
इस मौके पर संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, क्वांटम सेंट्रल स्कूल के अशोक कुमार, किडजी प्री स्कूल के विनय कुमार, सुधीर जायसवाल, रोज वैली स्कूल के राजीव कुमार, मो ताहिरुल हसन, नेशनल पब्लिक स्कूल के निर्दोष कुमार, किड्स ट्यूशन सेंटर के मनोज कुमार, नेशनल पब्लिक स्कूल के सनोज कुमार सुमन, इंडीयन पब्लिक स्कूल के ज्योति बसु, अरबिंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. ज्ञात हो की इससे पूर्व बीते बुधवार सुबह नगर पंचायतवासियों ने मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान मे प्राचार्य के स्वास्थ्य कामना के लिए सार्वजनिक हवन किया था, जिसमे सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने भाग लिया थ.वही घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायतवासियो द्वारा बैठक कला भवन मे भी की गयी जिसमें हमला में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए 72 घण्टे का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया. परन्तु, अल्टीमेटम के बीतने के बावजूद पुलिस की सुस्ती को देख नगर पंचायतवासीयों में भी रोष दिखने लगा है.
दस सितंबर को प्राचार्य पर किया था हमला
दस सितम्बर को टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत पर देर शाम उस समय हमला हुआ जिस वक़्त प्राचार्य अपनी बाइक से बाजार से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये तीन नकाबपोश अपराधियों ने प्रमोद भगत पर जम कर लात-घूंसे चलाये एवं उनके माथे पर भी वार किया. वही अपराधी उन्हें मरा हुआ समझ अँधेरे का फायदा उठा भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement