23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल के माध्यम से होगा जिले की टीम का गठन 29 व 30 को होगा एरोड्रम स्टेडियम में ट्रायल

जहानाबाद नगर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से राज्यस्तरीय सीके नायडू एवं विनू मार्कंड क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिला टीम का गठन ट्रायल के माध्यम से किया जायेगा. टीम गठन हेतु 29 एवं 30 सितंबर को एरोड्राम स्टेडियम में […]

जहानाबाद नगर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से राज्यस्तरीय सीके नायडू एवं विनू मार्कंड क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिला टीम का गठन ट्रायल के माध्यम से किया जायेगा. टीम गठन हेतु 29 एवं 30 सितंबर को एरोड्राम स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया है. ट्रायल में सरकारी एवं सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के वर्ग नवम एवं दशम के छात्र भाग ले सकते हैं.

ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाडियों को योग्यता फाॅर्म विद्यालय प्रधान से अग्रसारित कराकर खेल कार्यालय में जमा कराना होगा. योग्यता प्रमाणपत्र के साथ पिछले वर्ग का अंक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय का परिचय पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य है. उक्त आशय की जानकारी उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा जयनारायण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सीतामढ़ी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने के कारण राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए जिले के तीन छात्राओं एवं एक छात्र का चयन हुआ है.

चयनित छात्राओं में गीता कुमारी, सुशीला कुमारी एवं पूजा कुमारी गांधी स्मारक इंटर विद्यालय की छात्रा हैं. जबकि चयनित छात्र भोला कुमार गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय का छात्र है. ये सभी खिलाडी 20 से 29 सितंबर तक सीतामढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें