महाराजगंज : श्री श्री 108 बद्री दास के सान्निध्य में प्रखंड के बंगरा गांव के रघुवीर सिंह पुस्तकालय के प्रांगण में रामायण के सुंदरकांड के पाठ का आयोजन राधा कृष्ण परिवार द्वारा किया गया.
पाठ में नर- नारियों द्वारा ढोल, झाल, नाल, हारमोनियम की ताल पर भागवान का स्वर भजन किया गया. संत दिनेश ने स्वच्छ, चरित्रवान, सांस्कारिक समाज निर्माण पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, सकारात्मक विचार से मानव के हृदय में ऊर्जा बढ़ती है. व्यक्ति के सोच के अनुसार हीं दुःख बीमारी या ज्यादा आनंद, सुख-शांति का मानव जीवन में एक चक्र उत्पन्न करता है. संकल्प के रूप में पवित्रता को लपेटना चाहिए, जिसमें परमात्मा वश कर सकें. कहा, राम नाम की ध्वनि मात्र से वातावरण शुद्ध हो जाता है.