सीवान : मंगलवार को नगर पर्षद के सभागार में चल रहे प्रशिक्षण के समापन के अंतिम दिन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने पहुंच कर जायजा लिया. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल तीन योजनाओं को संचालन के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा था. प्रशिक्षण पाने के बाद तीन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में कार्य शुरू हो जायेगा, जहां प्रशिक्षण पाने के बाद यह कर्मी अब ट्रायल शुरू कर देंगे. इस योजना का शुभारंभ दो अक्तूबर को होनेवाला है.
जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस पर अमल करने की हम सभी की जिम्मेवारी है. योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत होकर कर्मी अपने कार्यों को सुचारु रूप से करने की प्रतिबद्धता तय करें. इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम, श्रम अधीक्षक गणेश झा, सहायक जिला योजना पदाधिकारी प्रमोद कुमार साह, केंद्र के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मो. अख्तर अली, असिस्टेंट मैनेजर इमरान, सुनीता शुक्ल, ममता कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.