रंजन कुमार
परैया (गया) : जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में गया जिले के परैया थाने के बाेकनारी गांव के 40 वर्षीय नायक सुनील कुमार विद्यार्थी भी शहीद हो गये. मथुरा यादव के तीन पुत्रों में सुनील दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई सुधीर कुमार व छोटे भाई ओम प्रकाश अपने पिता के साथ गांव में खेत-बाड़ी करते हैं. सुनील परिवार का भरण-पोषण करते थे. गांव व घर के लाेग सुनील काे प्यार से बचपन से लाल बाबू कहते थे. उनमें बचपन से ही देशसेवा की ललक थी.
उनके शहीद होने से घर का सहारा छिन गया. इस घटना से पूरा गांव सदमे है. लोग शोक में डूबे हैं. 31 दिसंबर, 1998 में सुनील की सेना में जवान के पद पर नियुक्ति हुई थी. उनका जन्म 1977 में हुआ था आैर शादी फतेहपुर प्रखंड के गणेशीडीह गांव के रामस्वरूप सिंह की एमए पास पुत्री किरण देवी के साथ वर्ष 2000 में हुई. सुनील को तीन बेटियां व एक पुत्र है. तीनाें बेटियां बेटे से बड़ी हैं. बड़ी बेटी 14 वर्षीय आरती कुमारी डीएवी कैंट एरिया में आठवीं की छात्रा है. दूसरी बेटी 12 वर्षीय अंशु कुमारी छठी कक्षा व तीसरी सात वर्षीय अंशिका यूकेजी में पढ़ रही है. डेढ़ वर्षीय पुत्र आर्यन राज है.