संग्रामपुर : जम्मू-कश्मीर के उड़ी सैनिक शिविर में आंतकी हमला के विरोध में युवा संगठन एवं ग्रामीण विकास फेडेरेशन नवगांई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और बस स्टैंड के समीप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली.
वाहनों पर सवार होकर कार्यकर्ता नवगांई चौक से निकली. रैली में शामिल कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद, मोदी-राजनाथ होश में आओ, पाकिस्तान को सबक सिखाओं, कश्मीर तो रहेगा लेकिन पाकिस्तान नहीं रहेगा, अमर शहीद जिंदाबाद के नारे लगा रगा रहे थे. रैली संग्रामपुर बस स्टैंड पहुंची और पाकिस्तनी पीएम शरीफका पुतला दहन किया. मौके पर ठाकुर अभिषेक सिंह, सन्नी सिंह, चंदन सिंह, देवराज सिंह, गौरव सिंह, रजत सिंह, अमरजीत सिंह, रोशन, विश्वजीत आदि मौजूद थे.