गोपालगंज : कश्मीर में सेना पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र के साथ मिल कर लड़ाई लड़ी जायेगी. आतंकवाद का जड़ से सफाया करने के लिए हम केंद्र सरकार के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलेंगे. वह गोपालगंज के आंबेडकर भवन में जीविका के आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गये हैं. इनकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा. इस हमले से पूरा देश दुखी है. हम सबों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी, तभी
Advertisement
आतंक के खिलाफ केंद्र के साथ मिल कर लड़ेंगे
गोपालगंज : कश्मीर में सेना पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र के साथ मिल कर लड़ाई लड़ी जायेगी. आतंकवाद का जड़ से सफाया करने के लिए हम केंद्र सरकार के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलेंगे. वह गोपालगंज के […]
आतंक के खिलाफ केंद्र…
आतंकवाद की समस्या से निजात मिलेगी. आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम होगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इसके बाद जीविका के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर अभियान चलाने से ही शराबबंदी सफल होगी. पहले लोग मजाक उड़ाते हैं, फिर लोग विरोध करते हैं और एक दिन सब लोग साथ हो जाते हैं. हमलोगों को भी उस दिन की तलाश है.
ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. जीविका की दीदी अपने समूह को सख्त बनाएं, अभियान चलाएं, हर कदम पर उन्हें पुलिस और प्रशासन का सहयोग मिलेगा. जहां कहीं से भी सहयोग नहीं मिलता है, ऊपर के अधिकारियों को सूचना दें. शराबबंदी के मामले में मेरे कार्यालय को भी हर समय सूचना दी जा सकती है.
इस मौके पर मंत्री जल संसाधन एवं योजना विकास विभाग राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कला,संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, एडीजी सुनील कुमार, सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरुगन डी, जीविका की स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर अर्चना तिवारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement