मुजफ्फरपुर : एस्सेल मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क के लिये मंगलवार को 33 केवीए नया टोला फीडर सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक बंद रहेगा. वहीं 11 केवीए एमआइटी फीडर भी सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा 11 केवीए अस्पताल एवं जेल रोड में भी सात घंटे के लिये बत्ती गुल रहेगी. उक्त जानकारी पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी है. इधर, 21 को बोचहां के सर्फुद्दीनपुर में विद्युत शिविर का आयोजन किया जायेगा.
Advertisement
सोमवार की शाम तक नहीं पहुंचा कोयला नया टोला व एमआइटी फीडर पांच घंटे रहेगा बंद
मुजफ्फरपुर : एस्सेल मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क के लिये मंगलवार को 33 केवीए नया टोला फीडर सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक बंद रहेगा. वहीं 11 केवीए एमआइटी फीडर भी सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा 11 केवीए अस्पताल एवं जेल रोड में भी सात घंटे के […]
व शट डाउन के चक्क
माड़ीपुर फीडर से जुड़े इलाके में पानी के लिए हाहाकार
लोड शेडिंग व शट डाउन के चक्कर में सोमवार काे माड़ीपुर व रेवा फीडर की बत्ती सुबह नौ से शाम के पांच बजे तक गुल रही. इस बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी पानी को लेकर हुई. माड़ीपुर फीडर के अधीन पड़ने वाले नगर निगम का कोई भी पंप दोपहर व शाम में नहीं चल सका. इधर, एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े चंदवारा व मिस्कॉट 33 केवीए लाइन भी दिन में डिस्टर्ब रहा. बार-बार इस लाइन में ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी. यानी बिजली आने के पांच से दस मिनट में कट जा रही थी, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement