17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड से जुड़ेंगे लाभुकों के खाते: डीएम

विद्यार्थियों के साथ मनरेगा तथा पेंशनधारियों के भी बनेंगे आधार कार्ड बिहारशरीफ : जिले के सभी हाइस्कूलों में 19 से 24 सितंबर के बीच तथा 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों के साथ मनरेगा जॉब कार्डधारियों तथा विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसी कैंप में छुटे […]

विद्यार्थियों के साथ मनरेगा तथा पेंशनधारियों के भी बनेंगे आधार कार्ड

बिहारशरीफ : जिले के सभी हाइस्कूलों में 19 से 24 सितंबर के बीच तथा 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों के साथ मनरेगा जॉब कार्डधारियों तथा विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसी कैंप में छुटे हुए लोगों का आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन भी होगा. जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन तो हो गया है, लेकिन आधार नंबर नहीं मिला है अथवा पावती रसीद नहीं मिली हो, खो गयी हो उनका आकड़ा भी संग्रह किया जायेगा.
एडवांस सर्च फैसिलिटी का प्रयोग कर बाद में ऐसे लोगों को भी आधार उपलब्ध करा दिया जायेगा. हरदेव भवन में आयोजित अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम ने कहा कि सभी लोगों को भी आधार कार्ड उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर आधार कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिले में अब तक 85 फीसदी लोगों का आधार रजिस्ट्रेशन हो चुका है. छूटे हुए लोगों को भी यथाशीघ्र इससे जोड़ना जरूरी है. जिला स्तर पर इसके लिए डीआरडीए निदेशक रविन्द्र राम तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) सुरेन्द्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ, बीईओ तथा सीडीपीओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर शत प्रतिशत आधार रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति, सरकारी अनुदान, मनरेगा की मजदूरी आदि सभी योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते में ही भेजी जायेगी. इसके लिए सभी लाभुकों के बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ना आवश्यक है. इससे फर्जी लाभुक आसानी से पकड़ में आ जायेंगे. कार्य को पूरा करने के लिए यूआईडीएआई की आठ एजेंसियों लगायी गई है. कैंप में लोगों की मदद के लिए हेल्पडेस्क भी लगाये जायेंगे. जिलाधिकारी ने एसडीओ व वरीय उपसमाहर्ताओं को भी कार्यक्रम की तैयारी का अनुश्रवण करने को कहा है. इधर एसएस बालिका विद्यालय बिहारशरीफ में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेशचंद्र सिंह द्वारा हाईस्कूलों में लगने वाली कैंप को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई. बैठक में कैंप की सफलता के लिए विस्तार से चर्चा की गई. हरदेव भवन की बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सज्जन आर, डीईओ योगेन्द्रचंद्र सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, डीटीओ शैलेन्द्र नाथ, वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार, रामबाबू, अभय कुमार, प्रभात कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीईओ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें