आठ बजे उसे उठाने पहुंचे परिजनों ने देखा कि राेशन के मुंह से हल्का फेन निकल रहा है. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे परिवार के लोग जोसेफ के साथ मारपीट करने लगे. तभी पुलिस जोसेफ को गिरफ्तार कर ले गयी.
Advertisement
डेंडराइट सेवन करते बेटे को पीटा, मौत
जमशेदपुर : टेल्को डंप यार्ड निवासी जोसेफ लागुरी ने 12 वर्ष के बेटे रोशन लागुरी की डेंडराइट सेवन करने के लिए पिटाई कर दी. रात की घटना के बाद सोमवार सुबह रोशन घर में मृत पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया. टेल्को पुलिस ने आरोपी […]
जमशेदपुर : टेल्को डंप यार्ड निवासी जोसेफ लागुरी ने 12 वर्ष के बेटे रोशन लागुरी की डेंडराइट सेवन करने के लिए पिटाई कर दी. रात की घटना के बाद सोमवार सुबह रोशन घर में मृत पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया. टेल्को पुलिस ने आरोपी पिता जोसेफ लागुरी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक रोशन के पिता जोसेफ ने बताया कि उसका बेटा सुंदरहातु बस्ती के एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था. रविवार शाम वह एक लड़के के साथ डेंडराइट का सेवन कर रहा था. यह देख उसने दोनों बच्चों को दौड़ाया, तो वे भाग गये. रात को रोशन घर आया तो उसकी लत छुड़ाने के लिए उसकी पीठ पर दो-तीन मुक्का मारा. तभी बीच-बचाव कर बुअा रोशन को लेकर गयी. रोशन रात में खाना खा कर सो गया. सुबह रोशन नहीं जगा.
मैं नहीं चाहता था कि मेरा बेटा भी कचरा चुने : पिता
जोसेफ लागुरी ने बताया कि वह टेल्को यार्ड के पीछे कचरा चुनने का काम करता है. बेटा को डेंडराइट सेवन करते वह स्वयं को रोक नहीं पाया व उसकी पिटाई कर दी. वह नहीं चाहता था कि उसका बेटा बड़ा होकर कचरा चुनने का काम करे. उसने डराने के लिए पीठ पर दो-तीन मुक्का मारा था, लेकिन इतना भी नहीं मारा कि उसकी मौत हो जाये. उसे नहीं पता था कि इससे उसकी मौत हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement