14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7000 किलो सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नयी दिल्ली : राजस्व खुफिया निदेशालय ने पिछले ढाई सालों में म्यांमार से भारत में 2,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 7,000 किलो सोने की तस्करी करने वाले एक बड़े तस्कर गिरोह काभंडाफोड़किया है. निदेशालय द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह गिरोह भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते से सोने की तस्करी कर उसे […]

नयी दिल्ली : राजस्व खुफिया निदेशालय ने पिछले ढाई सालों में म्यांमार से भारत में 2,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 7,000 किलो सोने की तस्करी करने वाले एक बड़े तस्कर गिरोह काभंडाफोड़किया है. निदेशालय द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह गिरोह भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते से सोने की तस्करी कर उसे दिल्ली और अन्य स्थानों पर ले जाता था. इसके लिए यह घरेलू विमानों का प्रयोग करते थे और सोने की घोषणा कीमती सामान के तौर पर करते थे.

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में निदेशालय के दिल्ली परिक्षेत्र अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घरेलू मालवहन टर्मिनल से 10 किलोग्राम सोना जब्त किया. जब्त की गई सोने की छड़ें 24 कैरेट की थीं और म्यांमार से तस्करी कर भारत लायी गई थीं. इसके लिए गुवाहाटी से दिल्ली की एक घरेलू उड़ान का प्रयोग किया गया था. निदेशालय ने बताया कि 10 किलोग्राम सोने की बाजार में कीमत 3.1 करोड़ रुपये है और एयरलाइंस के कर्मचारियों और अन्य के इसमें संलिप्त होने की जांच की जा रही है.
विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसमें एक गुवाहाटी का व्यापारी और एक दिल्ली का उसका सहयोगी है. निदेशालय ने बताया कि पिछले ढाई साल में इस गिरोह की करीब 7,000 किलोग्राम सोने की तस्करी में संलिप्तता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें