Advertisement
घर तक जाने के लिए पगडंडी का सहारा
वार्ड में कूड़े का अंबार, बांस के सहारे बिजली की सप्लाइ मोहनिया (शहर) :नगर पंचायत के डड़वा में स्थित वार्ड तीन में गंदगी व नाले की सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. बिजली की समस्या भी है. पोल के अभाव में बांस के सहारे लोग अपने घरों तक बिजली के तार लेकर गये हैं. […]
वार्ड में कूड़े का अंबार, बांस के सहारे बिजली की सप्लाइ
मोहनिया (शहर) :नगर पंचायत के डड़वा में स्थित वार्ड तीन में गंदगी व नाले की सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. बिजली की समस्या भी है. पोल के अभाव में बांस के सहारे लोग अपने घरों तक बिजली के तार लेकर गये हैं.
नाला पहले से बना है. उसके स्लैब टूट गये हैं. लोगो को आने जाने में परेशानी होती है. वार्ड में सबसे अधिक राइस मिल व निजी विद्यालय हैं, लेकिन साफ-सफाई से लेकर कूड़ा उठाव व नली की सफाई मुख्य समस्या है. नाले की सफाई कर गंदगी को सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है. एक गली ऐसी भी है, जिसमें एक ईट तक नही बिछा है. सड़क मिट्टी की है. लोगों को बरसात के समय में परेशानी होती है. साथ ही नाला की सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया, जिससे दिन में भी मच्छर से लोग परेशान हैं.
वार्ड बनने का नहीं मिलता कोई फायदा
वार्ड तीन का क्षेत्र भरखर सड़क तक है, जिसमें भरखर को जानेवाली सड़क के किनारे व आसपास दर्जनों घर बने हैं. लेकिन, वार्ड बनने से कोई फायदा नहीं है. दर्जनों गांवों के लोगों ने ईंट बिछा कर बरसात में आने-जाने के लिए रास्ता बनाये है. वहीं, कई लोग कीचड़युक्त सड़क से घर को जाते हैं, लेकिन नगर पंचायत के वार्ड पार्षद व अध्यक्ष का इस पर कोई ध्यान नहीं है. लोग मजबूरी में शहर में रहने के बावजूद गांव से भी बदतर स्थिति में रहने को विवश हैं.
गौरतलब है कि नगर पंचायत बनने के बाद मोहनिया में जमीन का भाव काफी बढ़ गया है. लोग महंगे दामों पर जमीन खरीद मकान का निर्माण कराते जा रहे हैं. लेकिन, बिजली से लेकर सड़क नली से महरूम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement