Advertisement
पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल खत्म हो
रांची : पॉलिथीन के खिलाफ चलायी जा रही ‘प्रभात खबर’ की मुहिम को पाठकों का समर्थन मिल रहा है. रांची व दूसरे शहरों से बड़ी संख्या में पाठक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यहां उन चुनिंदा पाठकों की प्रतिक्रियाएं प्रकाशित की जा रही हैं, जिन्होंने पूरी तरह से पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर दिया है. […]
रांची : पॉलिथीन के खिलाफ चलायी जा रही ‘प्रभात खबर’ की मुहिम को पाठकों का समर्थन मिल रहा है. रांची व दूसरे शहरों से बड़ी संख्या में पाठक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यहां उन चुनिंदा पाठकों की प्रतिक्रियाएं प्रकाशित की जा रही हैं, जिन्होंने पूरी तरह से पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर दिया है. साथ ही समाज को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं.
हमलोगों ने अपने सेंटर में पॉलिथीन का प्रयोग पिछले तीन वर्षों से बंद कर रखा है. हम कपड़े से बनी सस्ती थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं अौर अन्य लोगाें को ये थैलियां उपलब्ध भी करा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इससे पॉलिथीन पर निर्भरता कम होगी.
चंद्रशेखर राय अौर माला राय, संचालक पतंजलि आरोग्य केंद्र योगा प्रशिक्षण सेंटर कदमा
मेरी प्लास्टिक अौर क्लीनिंग आइटम की दुकान है. मैं शुरू से सी पॉलिथीन का उपयोग नहीं कर रहा था. हालांकि, इससे परेशानियां भी होती थी. जब मैं कहता था कि मेरे पास पॉलिथीन की थैली नहीं है तो ग्राहक इसे झूठ समझते थे. अब मैंने दुकान पर नोटिस लगा दिया है कि हमारे यहां पॉलिथीन की व्यवस्था नहीं है.
अनिल अग्रवाल, जुगसलाई
पॉलिथीन के अंधाधुंध प्रयोग से हमलोग आत्महत्या की अोर बढ़ रहे हैं. मुझे याद है कि कुछ साल पहले भी पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने के लिए अभियान चला, रैलियां निकलीं. अब सरकार के एक मंत्री सिर्फ अपील कर रहे हैं. जबकि सरकार चाहे अौर कार्रवाई करे तो एक हफ्ते में ही पॉलिथीन का प्रयोग खत्म हो जायेगा.
पारसनाथ सिन्हा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement