11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: आज हो सकता है बोनस समझौता

जमशेदपुर : टाटा स्टील में सालाना बोनस समझौता पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार को हस्ताक्षर हो सकता है. टाटा स्टील से जुड़े सारे माइंस, टिस्को ग्रोथ शॉप, बेयरिंग डिवीजन के यूनियन नेताओं को सोमवार को जमशेदपुर बुलाया गया है. हर साल टाटा स्टील में बोनस समझौता होने के बाद ही इन जगहों पर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में सालाना बोनस समझौता पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार को हस्ताक्षर हो सकता है. टाटा स्टील से जुड़े सारे माइंस, टिस्को ग्रोथ शॉप, बेयरिंग डिवीजन के यूनियन नेताओं को सोमवार को जमशेदपुर बुलाया गया है. हर साल टाटा स्टील में बोनस समझौता होने के बाद ही इन जगहों पर समझौता होता आया है. पिछले साल टाटा स्टील में बोनस के मद में 154 करोड़ रुपये कर्मचारियों के बीच बांटे गये थे. इस साल प्रबंधन और यूनियन के बीच 107 करोड़ रुपये पर आकर पेंच फंस गया है. चरचा है कि सोमवार को प्रबंधन के साथ यूनियन के बीच 150 करोड़ के करीब समझौता हो सकता है.
पिछले साल समझौता 8. 5 प्रतिशत पर हुआ था. इस साल 150 करोड़ रुपये के करीब होने पर बोनस की राशि कम होने पर भी प्रतिशत 13 से 14 प्रतिशत हो जायेगी. टाटा स्टील में हर साल स्टील ग्रेड के कर्मचारियों की संख्या घट रही है. पिछले साल 1200 स्टील ग्रेड के कर्मचारी कम हुए थे. कंपनी में दिनों दिन स्टील ग्रेड के कर्मचारियों की संख्या कम हो रही है. वहीं एनएस ग्रेड की संख्या बढ़ रही है. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का वेतन कम है. जबकि स्टील ग्रेड के कर्मचारियों का वेतन ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें