Advertisement
ऐसा काम करके जायें कि लोग आपको याद रखें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के विकास में उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी का महत्वपूर्ण भूमिका है. जमीन स्तर पर सारे विकास कार्य उन्हीं के माध्यम से किये जाते हैं. उनके पास राज्य को उन्नत बनाने का अवसर है. इसका लाभ उठायें. ऐसा काम करके जायें कि लोग आपको […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के विकास में उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी का महत्वपूर्ण भूमिका है. जमीन स्तर पर सारे विकास कार्य उन्हीं के माध्यम से किये जाते हैं.
उनके पास राज्य को उन्नत बनाने का अवसर है. इसका लाभ उठायें. ऐसा काम करके जायें कि लोग आपको याद रखें.उन्होंने कहा कि उनके काम में सहयोग के लिए पंचायत सचिवालय के तहत पंचायत स्वयं सेवक बनाये गये हैं.
ये जमीन स्तर के सर्वे और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी में महती भूमिका निभायेंगे. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सिर्फ कृषि कार्य करेंगे जनसेवक : मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवकों को कृषि कार्य के अलावा कोई और काम नहीं करना है. उन्हें दूसरे कामों से मुक्त किया जा रहा है. इंदिरा आवास आदि जैसे सारे काम अब पंचायत स्वयं सेवकों के माध्यम से किया जायेगा. इसके बदले उन्हें मानदेय दिया जायेगा. मेट के बारे में काफी शिकायतें आ रही हैं. सरकार अखबारों के माध्यम से विज्ञापन देकर गांव के युवक-युवतियों से इसके लिए आगे आने की अपील करेगी.
वैसे युवा जो अपने गांव की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें जोड़ा जायेगा. मुखिया, पंचायत स्वयं सेवकों को आइटी प्रशक्षिण दिया जायेगा. इससे वे नयी तकनीक से जुड़ सकेंगे. सरकार डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को बढ़ावा दे रही है.
हर पंचायत को दी जायेगी डीबीटी मशीन : हर पंचायत में डीबीटी मशीन दी जायेगी. इससे भ्रष्टाचार और बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी.
भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार आइटी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेगी. दो अक्तूबर को प्रखंड स्तर पर शपथ दिलायी जायेगी. 13 से 30 अक्तूबर तक राज्य में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जायेंगी. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सचिव, अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. यहां अगले तीन साल के लिए गांव के विकास की योजना बनायी जायेगी. एक बार गांव के लोग जागरूक हो गये, तो विकास योजनाओं को धरातल पर आसानी से उतारा जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement