पटना एक समान वेतन व एक समान प्रोन्नति को लेकर एक मंच पर सैकड़ों सरकारी डॉक्टर जुटेंगे. यह कार्यक्रम पटना में 17 व 18 दिसंबर को होगा. ये बातें भासा के महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने रविवार को भासा की ओर से आयोजित एक बैठक में कहीं. भासा के अध्यक्ष डॉ ज्ञान भूषण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया फेडरेशन गॉरवमेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से सरकारी डॉक्टर शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना में पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा मेडिकल ग्रांट कमीशन का गठन होना रहेगा. डॉ रणजीत ने कहा कि कार्यक्रम के लिए टीम का गठन हुआ है, जिनके सदस्यों को कार्य सौंपा गया.