बेतिया : जिले के मटियरिया थाना क्षेत्र के बनहवा मटियरिया से करीब 11 वर्षों से फरार दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. रविवार को एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात में गुप्त सूचना के आधार पर बनहवा मटियरिया से मटियरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस बलों ने वनहवा मटियरिया निवासी भागीरथ मुसहर व ध्रुप मुसहर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि वर्षों से उक्त दोनों नक्सलियों की तालाश पुलिस को थी.
दोनों ने वर्ष 2000, 2003 व 2005 में पुलिस के साथ नक्सलियो की हुई मुठभेड़ में सक्रिय भूमिका निभायी थी. उक्त मुठभेड़ में शेरपुर निवासी बिहारी मुखिया सहित 25 लोग घायल भी हुए थे. एएसपी नेबताया कि इनके विरुद्ध 2006 में 12 वीं एसएसबी बटालियन के सहायक समादेष्टा छतर सिंह ने हथियार बरामदगी में इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया.