भीडीजे क्लब जीम में की गयी सजावट. फोटो। प्रभात खबर
राजमहल/ तालझारी/ तीनपहाड़ : राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ईलाकों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम की गयी. शहर में ट्रक मालिक, चालक एसोसिएशन, राजमहल रिक्शा, ठेला चालक संघ, भीडीजे क्लब जीम के अलावा अन्य संस्थान व नीजी आवासों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा पुरोहितों द्वारा करायी.
तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार तालझारी व राजमहल प्रखंड क्षेत्र के लोहा दुकान व कारखानों में पूजा अर्चना की गयी. तीनपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तीनपहाड़ व आसपास के क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. तीनपहाड़ दुर्गा मंदिर में रेल कर्मी व तीनपहाड़ पावर सवस्टेशन में बिजली कर्मी ने प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्टेशन परिसर में मेला लगा.