मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के ढेकहा गांव की सरस्वती देवी को कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि मायके राजाभार कचहरी टोला से मकान बनाने के लिए 20 हजार कर्ज लेकर वापस घर लौट रही थी.
इस दौरान रास्ते में रामाशीष महतो, अशोक महतो, मुनीलाल महतो, महेंद्र महतो, लखिया देवी सहित अन्य लोगों ने घेर लिया. धारदार हथियार से मार हाथ से झोला छीन लिया. झोला में रुपये था. शोर मचाने पर मुंह दबा दिया. ग्रामीणों के पहंुचने पर सभी फरार हो गये. पुलिस कैम्प प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.