श्रीनगर : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सेना के अधिकारियों ने उरी में जवाबी कार्रवाई के बारे में आज जानकारी दी जहां हुए एक भीषण हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए.रक्षा मंत्री पर्रिकर अस्पताल में घायल जवानों को देखने भी गए . बारामुला जिले के उरी स्थित सेना के 10 डोगरा रेजीमेंट के प्रशासनिक बेस पर पाकिस्तान स्थित जैशे मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा हमले के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए पर्रिकर श्रीनगर पहुंचे हैं.
Advertisement
उरी में सेना की जवाबी कार्रवाई की पर्रिकर को दी गई जानकारी
श्रीनगर : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सेना के अधिकारियों ने उरी में जवाबी कार्रवाई के बारे में आज जानकारी दी जहां हुए एक भीषण हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए.रक्षा मंत्री पर्रिकर अस्पताल में घायल जवानों को देखने भी गए . बारामुला जिले के उरी स्थित सेना […]
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री को उरी आतंकवादी हमला और उस जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया गया जिसमें आतंकवादी मारे गए.” उन्होंने बताया कि पर्रिकर शाम को बदामी बाग स्थित चिनार कोर के मुख्यालय पहुंचे जहां सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी.रक्षा मंत्री ने सेना के 92 बेस अस्पताल का भी दौरा किया जहां उन्हें उन घायल सैनिकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई जिनका इलाज वहां चल रहा है.
चार आतंकवादियों ने सेना के आधार शिविर पर तडके हमला किया. माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की थी. यह आतंकवादी हमला हाल के समय में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले भीषण हमलों में से एक है. सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement