देहरादून : देश के सभी एयरपोर्ट व एयरपोर्स स्टेशन को आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है. खासकर उत्तर भारत के एयरफोर्स स्टेशन व एयरबेस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. उत्तराखंड के डीजीपी एम गणपति ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि देश के सभी एयरपोर्ट कीसुरक्षाके मद्देनजर अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा है उत्तर भारत के एयरफोर्स स्टेशन व एयरबेस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
Police conducts checks near Dehradun's Jolly Grant Airport following terror alert, security increased at airports. pic.twitter.com/DllEVB6CwL
— ANI (@ANI) September 17, 2016