24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने डेंगू, चिकुनगुनिया का मुकाबला करने के लिए लोगों का सहयोग मांगा

नयी दिल्ली: शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया के बढते मामलों से जूझ रहे दिल्ली सरकार ने आज कहा कि सभी अस्पताल और फीवर क्लीनिक रविवार को भी खुले रहेंगे. साथ ही, लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे शहर में कल एक जन […]

नयी दिल्ली: शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया के बढते मामलों से जूझ रहे दिल्ली सरकार ने आज कहा कि सभी अस्पताल और फीवर क्लीनिक रविवार को भी खुले रहेंगे. साथ ही, लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे शहर में कल एक जन जागरुकता अभियान शुरु किया गया है जिसके तहत लोगों से अपने आवासीय परिसरों के आस पास कम से कम आधा घंटा यह जांचने के लिए समय देने को कहा है कि कहीं पानी तो जमा नहीं है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके. उन्होंने कहा यदि दिल्लीवासी सहयोग करेंगे तो साथ मिल कर डेंगू और चिकुनगुनिया को शहर से खत्म किया जा सकता है.
इस बार चिकुनगुनिया से कम से कम 15 जबकि डेंगू से 18 मौतें हुई हैं. मच्छर जनित इन दोनों रोगों के प्रसार को रोकने में नाकाम रहने को लेकर दिल्ली सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. जैन ने बताया कि कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक में मैंने कहा, ‘‘मैंने उनसे आरएमएल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग जैसे केंद्र सरकार संचालित अस्पतालों में कम से कम 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित रखे जाने का अनुरोध किाय और वे इस पर राजी हो गए हैं. इसलिए, अब यहां 1,000 अतिरिक्त बिस्तर अस्पतालों में उपलब्ध होगा. ” फॉगिंग के लिए हेल्पलाइन पर शीघ्रता से जवाब नहीं मिलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘ये फॉगिंग के लिए एमसीडी हेल्पलाइन हैं. हम शिकायतों पर गौर करेंगे और मुद्दे का हल करेंगे .”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें